बहुजन समाज पार्टी जिला कबीरधाम के तत्वावधान में बहन कुमारी मायावती जी की 67 वे जन्मदिन मनाया गया

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बहुजन समाज पार्टी जिला कबीरधाम के तत्वावधान में बहन कुमारी मायावती जी की 67 वे जन्मदिन मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मान आनंद साहू जी प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़ अध्यक्षता मा चैतराम राज जी जिलाध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि डॉ जयप्रकाश जी जिला प्रभारी बसपा कबीरधाम मां शैलेंद्र कौशल जी सेनि. वरिष्ठ अधिकारी बामसेफ एडवोकेट धनीराम साहू जी विशिष्ट अतिथि गणेश साहू जी शशि कपूर जी मोहन प्रसाद जी आदि ने बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन पर उनके स्वर्णिम कार्यकाल को याद किया कहे कि सम्राट अशोक के शासन के बाद एक अच्छा शासन किसी का रहा तो मा बहन कुमारी मायावती जी रहा है ।
अपने शासनकाल में सर्वजन हिता सर्वजन सुखाय के नीति के आधार पर सबको समानता सभी के जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया।
उन्होंने भारतीय सविधान को 100% लागू करने का कार्य किया अपराध मुक्त अन्याय मुक्त शासन करने का कार्य किया गुंडे माफियाओं को भागना पड़ा। भ्रष्टाचारी मंत्री को अपने सीएम हाउस से अरेस्ट करने का काम किया।
आज छत्तीसगढ मे कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे करके शराब बंदी के नाम पर बिजली बिल हाफ के नाम पर सत्ता में आया और आज खुला लूट मचा रखा है ।
आरक्षण के नाम पर अनुसूचित जाति जनजाति को आपस में लड़या जा रहा है तथा पिछडी जाति को अधिकार वंचित बनाए रखने के लिए बीजेपी कांग्रेस दोनों की साजिश चल रही है।
ईवीएम मशीन के सहारे असवैधानिक सरकारें चल रही है जो सारे सरकारी सेक्टर को निजीकरण करते हुए अपने उद्योगपति दोस्तों को मालामाल किया जा रहा है जिससे गरीब और गरीब अमीर और अमीर बनते जा रहा है
आरएसएस बीजेपी आज कबीरधाम में पथ संचालन कर रही है यही आरएसएस अनुसूचित जाति आदिवासी पिछडी जाति के ऊपर अन्याय अत्याचार होती है तो चुप रहती है इनको आपस में लड़ने का काम करती है आज भोले भाले आम जनता गांव के लोगों को देश भक्ति के नाम पर झूठ बोलकर भावनात्मक इमोशनल ब्लैकमेल करने का कार्य कर रही है जब जब चुनाव आती है इनको देश प्रेम नजर आता है अगर अनूसूचित जाती साथ आदिवासी साथ अन्याय होता है कुछ भी बोलती नहीं है।
इनकी अधिकार की बात होने पर यही आरएसएस के इशारे में बीजेपी व कांग्रेस चुप रहने का कार्य करती है ।
आने वाले 2023 के चुनाव में जनता इन धोखेबाज आरएसएस बीजेपी कांग्रेस की सरकार को सबक सिखाने का कार्य करेगी।
कांग्रेस नागनाथ है बीजेपी साप नाथ है बहुजन समाज पार्टी नेवला नाथ है
इनको सत्ता में लाने से ही बहुजन समाज का कल्याण हो सकता है।