अधीक्षिका का आतंक , दसवीं की छात्रा की पिटाई , अधिकारियों से हुई शिकायत
0 छात्रा को भविष्य की चिंता

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा , जिला मुख्यालय स्थित प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के अधीक्षिका के द्वारा बच्चों को लगातार मारपीट करती है । जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रा ने जिला कलेक्टर , सहायक आयुक्त और पुलिस अधीक्षक से की है । विगत कुछ दिनों से आदिम जाति विकास विभाग में सहायक आयुक्त नही है जिसके विभाग के कार्य संपादन के लिए एक डिप्टी कलेक्टर को प्रभार दिया है । जो विभागीय कामकाज के अलावा आदिवासी विकास विभाग का भी कार्य देखती है । सहायक आयुक्त नही होने के कारण छात्रावास एवं आश्रमो के अधीक्षकों का मनमानी शुरू हो गया है ।
छात्रा के मना करने के बावजूद पिटाई
छात्रा ने अधिकारियों को दिए शिकायत पत्र पर लिखी है कि अधीक्षिका अनीता ठाकुर है, जिनके द्वारा दिनांक 07.02.2023 को अपने अधीक्षिका निवास में मुझे बुलाई। जब मैं मैडम के कमरे में गई तो वह मुझसे किसी -तरह की बातचीत किये बिना ही मारने लगी, कारण पूछने पर भी कुछ नहीं बताई, लगातार मारपीट करती रही ।
मेरे स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बारे में अधीक्षिका को अच्छी तरह से मालूम होने के बाद भी मुझसे लगातार मारपीट करती रही।
गार्ड व रसोइया से नही मिली मदद , कान में दर्द
पीड़ित छात्रा ने अपने शिकायत पत्र यह भी लिखी है कि मैं अपने बचाव के लिए छात्रावास के गार्ड दीदी व रसोईया दीदीयों को आवाज देकर मदद के लिए बुलाई, किन्तु कोई मेरी मदद करने नहीं आये, उल्टा मेरी आवाज सुनकर ठहाके मारकर हंसने लगी। मेरे द्वारा आवाज देकर बुलाने से अधीक्षिका और नाराज हो गई एवं उत्तेजित होकर मेरे बाल पकड़कर मारने लगी मारपीट करने से मेरी बाये कान में असहनीय दर्द बना हुआ है. तथा बायें कान से सुनाई नहीं दे रहा है, जो कि मेरे भविष्य के लिए उचित नहीं है।
छात्रावास के निकालने की धमकी
अधीक्षिका से पीड़ित छात्रा ने अपने शिकायत पत्र अपने आप पर बीती घटना को बताई कि अधीक्षिका के द्वारा मारपीट करने के बाद मुझे धमकाने लगी कि यदि इस बात को किसी को बताई तो तुम्हे छात्रावास से निकाल दूंगी कहकर निष्कासन प्रपत्र तैयार करने लगी। घटना की जानकारी मैं अपने माता पिता को बताई। पिताजी के द्वारा अधीक्षिका से पूछा गया कि मेरी बच्ची से क्यों मारपीट करती हो तो अधीक्षिका गाली गलौज देते हुए छात्रावास से आवेदिका को निकाल देने की धमकी दी है। जिसके कारण से मेरी पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है।