कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आज हम सौभाग्य से परम सौभाग्य की ओर जा रहे है- स्वामी स्वरूपाचार्य

छग जैसे ही देश के अन्य राज्यों में गौमाता के प्रति श्रद्धाभाव हो ,जहां तुलसीदल होता है, वहां संत और भगवान जरूर पहुंचते हैं

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा।

जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने कहा कि आज हम सौभाग्य से परम सौभाग्य की ओर जा रहे हैं। सनातन धर्म में हमारा जन्म सौभाग्य है और इस धरती पर यह आध्यात्मिक आयोजन में आप सभी लोगों का आना परम सौभाग्य है। यह आयोजन केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि छग और पूरे भारत देष के साथ विष्व कल्याण के लिए गणेष तिवारी द्वारा किया गया है। यह विष्वनाथ की भूमि है, इसलिए पूरे विष्व की कल्याण की भावना निहित होती है।

श्री गणेषपुरम कवर्धा में आयोजित श्रीराम कथा के पहले दिन स्वामी श्री स्वरूपाचार्य जी ने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी का बहुत अधिक महत्व है। जहां तुलसीदल होता है, वहां संत और भगवान जरूर पहुंचते हैं। उन्होने कहा कि तुलसी के कारण ही हनुमान जी विभीषण के पास पहुंचे थे। पूरी लंका घूम घूमकर देख लिए, लेकिन हनुमान जी को किसी ने प्रभावित नहीं किया। लेेकिन जहां उन्होने तुलसी का पौधा देखा, वहां समझ गए कि यहां जरूर धर्मात्मा का वास है और उनका काम हो जाएगा। पूजा की सामान्य ज्ञान रखने वाली हमारी माताएं तुलसी के साथ भक्तिभाव और अधिक निष्ठा से पूजा करती हैं। वातावरण को षुद्ध करने के लिए तुलसी सबसे अधिक प्रभावषाली है। तुलसी सबसे अधिक सषक्त औषधि है। उन्होने कहा कि तुलसी, गौमाता की दूध, गौमूत्र में कितने ही जटिल और आसाध्य रोगों को दूर करने की क्षमता है।

गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए 11 जून को दिल्ली में बैठक रखी गई है। यदि गौमाता राष्ट्रमाता घोषित हो जाती है, तो किसी की हिम्मत नहीं होगी, कि कोई भी हमारी गौमाता की ओर आंख उठाकर भी देख सके। धर्माचार्यों ने सहयोग कर गौमाता के सम्मान और संवर्धन के लिए सतत संकल्पित और प्रयत्नषील रहेंगे। छग में गौमाता की सुरक्षा और संवर्धन के लिए विषेष भावनाएं लोगों में है, देष के अन्य राज्यों की अपेक्षा छग में गौमाता के प्रति श्रद्धाभाव, पालन पोषण की अधिकता है। छग की तरह पूरे देष और विष्व में गौमाता का सम्मान होना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजक गणेश तिवारी, श्रीमती नेहा तिवारी, संतोष पांडेय सांसद,  रेखा पाण्डेय, चंद्रशेखर वर्मा, विजय शर्मा प्रदेश महामंत्री भाजपा, सुरेश चंद्रवंशी, संतोष पटेल, वीरेन्द्र साहू, दिनेश चंद्रवंशी, आशीष तिवारी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!