कवर्धा : कद्दावर नेता के राज में कुछ विभाग मे मनमानी बीते चार साल से लगा रहा फरियाद.
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर की शिकायत 4 साल पूर्व की गई थी किंतु आज तक जांच भी नहीं हुआ और ना ही कार्यवाही हुई।
सरकार सत्ता बदलने के पश्चात लोगों में उम्मीद थी कि सरकार नए सिरे से नया कार्य करेगी। किंतु शिकायतों का पुलिंदा आज भी यथावत है 4 साल पूर्व में की गई शिकायत आज भी ऑफिस के फाइल धूल खा रही है।
ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में व्याप्त अनियमितताओं का तीन बार शिकायत किया गया 22 नवंबर 2018 एंव 7 नवंबर2019 तत्पश्चात 28 दिसंबर 2022 को किया था।
इसके पश्चात 29-12- 2022 कार्यालय कलेक्टर समय सीमा पत्र में लिखा ता की एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही का प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।
इसके पश्चात भी कार्यवाही तो दूर की बात जाचं भी नही हुई।
सखी वन स्टॉप सेंटर में की गई खरीदी एवं अन्य अनियमितताओं की शिकायत की गई थी जिसमें प्रमुख रुप से विभागीय अधिकारी के द्वारा शासकीय राशि को अनेकों निजी बैंक खाते में ट्रांसफर कर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया है.
किंतु अब तक इस विषय पर जांच नहीं की गई है एवं न हीं कार्यवाही की गई।