आज हमारी गांव की मातृ शक्ति सशक्त मजबूत और आत्मनिर्भर बन रही है–किरण वैष्णव
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बखरूटोला मे छ.ग.राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन बिहान की माताओं बहनो द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल जैसे रस्सी खीच,कुर्सी दौड,जैसे खेलो का आयोजन किया गया था, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव जी उपस्थित हुई,श्रीमती वैष्णव ने महिला समुह द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रंशसा की,साथ ही कहा कि आज हमारी गांव की मातृ शक्ति सशक्त मजबूत और आत्मनिर्भर बन रही है,बिहान महिला समूह द्वारा काफी अच्छे कार्य किये जा रहे है जो बेहत प्रशंशनीय है,आज हम सबके लिए गर्व की बात है कि एक देश की बेटी भी अंतरिक्ष की यात्रा मे गई थी,आज हमारे देश की बेटी सेना मे व देश की विभिन्न पदो पर अपनी सेवा कर रहे है,आज हमारे गांव की महिला भी आत्मनिर्भर बन रही है.इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ललिता कंवर व जिला भाजपा मंत्री बेला बाई साहु, व भाजपा मंडल मंत्री संगीता यादव समेत बिहान महिला समूह के सदस्य व ग्राम वासी उपस्थित थे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा