विविध
वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएफओ चूड़ामणि सिंह के निर्देशन में रेंज ऑफिसर अंकित पांडे ने मुखबिर से सूचना मिलने पर अवैध रूप से बढ़ाईगिरी का काम करने वाले संतोष सतनामी पिता सुतउ के निवास में छापा मारकर 06 नग साल चौखट, 1 खिड़की, 04 बीजा चिरान और बढ़ाईगीरी हेतु प्रयुक्त औजार को जप्त किया। ज्ञात हो कि संतोष अपने निवास के पीछे बाड़ी के अवैध रूप से बढ़ाईगिरी का कार्य करता था और चोरी छिपे विनिर्दिस्थ वनोपज का व्यापार करता था। संतोष सतनामी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 और लघुवनोपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1964 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में राजकुमार यादव, रामसिंह दीक्षित, शिवकुमारी जोशी और परिक्षेत्र पंडरिया पश्चिम के वन स्टाफ शामिल रहे।