शिक्षा,संस्कार और संस्कृति से बच्चों का उपकार : रविन्द्र वैष्णव
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया : छुरिया विकासखण्ड के ग्राम सड़क बन्जारी के प्राथमिक शाला में वार्षिक उत्सव,तुलसी पूजा,मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया साथ ही पुलवामा में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र कुमार वैष्णव महामंत्री,जिलाभाजपा,राजनांदगाँव,अध्यक्षता संजय कुमार सिन्हा,महामंत्री,मंडल भाजपा,छुरिया विषेशअतिथि श्रीमती कौशिल्या बाई बन्धे,सरपंच,रामकुमार नेताम,उपसरपंच मुख्यरूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि शिक्षा,संस्कार और संस्कृति से बच्चों का उपकार संभव,साथ ही मातृ पितृ दिवस के दिन हमे माता पिता की पूजन विधि विधान से कर श्रवण कुमार को याद किया गया प्राथमिक स्तर के इस शाला में मनाये जा रहे वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य,योगानृत्य काबिल-ए-तारिफ इस अवसर पर भुनेश्वर निषाद,खोरबहरा राम पोर्ते,टिकेश्वर मरकाम,नन्द्कुमार पोर्ते,भरत सेन,भरत पोर्ते,राजकुमार साहू शिक्षक,ठाकुर मेडम,किशोर निषाद,अध्यक्ष शाला विकास समिति,रामकृपाल महानदीया,इन्दृजीत मंडलोई सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपास्थित रहे।