कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा के युवाओं ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजली

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। पुलवामा में हुए आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए 40 से अधिक जवानों को आज कवर्धा के युवाओं ने भारत माता चौक में कैंडल जलाकर श्राद्धजली दी।

जीवेन्द्र सिंह ठाकुर, अमन ने बताया कि 14 फरवरी 2019 की तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। आज इस आतंकी घटना को 4 साल पूरे हो रहे हैं, इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने हमारे जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की। उन्ही के याद में आज भारत माता चौक में कैंडल जलाकर युवाओ ने श्राद्धजली दी। इस अवसर पर कवर्धा शहर के युवा उपस्थित थे। इस अवसर पूर्व सैनिक कृष्कांत सिंह ठाकुर ने पुलवामा में हुवे सीआरपीफ काफिला में हुवे आत्मघाती हमला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उदय ठाकुर, रवि पाली, वैभव साहू, कृष्णा ठाकुर, नमन ठाकुर, मेहुल साहू, आनद नाहटा, मोक्ष,सूर्यकांत महोबिया, जित्तू, आर्यन दुबे, गोपाल चंद्राकार, हिमांशु, मानस शर्मा, सुजल यादव, सूर्यकांत शर्मा, अभिषेक ठाकुर सहित कवर्धा शहर के युवा अधिक संख्या में उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!