लायंस क्लब नववर्ष मिलन एवं समीक्षा बैठक में सार्थक विचार विमर्श, लायन सदस्य सम्मानित किए गए

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। प्रति वर्ष की तरह लायंस क्लब का नववर्ष मिलन, वार्षिक समीक्षा बैठक व पारिवारिक पिकनिक का भव्य आयोजन फेन अभ्यारण्य के पास फ्रेंड्स रिसोर्ट में 11 जनवरी शनिवार को संपन्न हुआ। संक्षिप्त बैठक में वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा करते हुए भावी कार्यक्रमों पर सार्थक बातचीत की गई। ज्ञात हो कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व का सबसे बड़ा सेवा संगठन है, जिसके विश्व भर के 200 देशों और भौगोलिक क्षेत्रों में 48,000 से अधिक क्लबों में 14 लाख से अधिक सदस्य हैं। 2025-26 का वैश्विक सम्मेलन ऑरलैंडो अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कोलकाता के लायन एपी सिंह अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। यह भारत में लायन वाद के लिए गर्व का विषय है।
लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी लायन सदस्यों के अच्छे भविष्य की कामना की। माइक्रो चेयरपर्सन नीरज मंजीत छाबड़ा ने सुझाव दिया कि लायंस इंटरनेशनल के सिग्नेचर प्रोग्राम के तहत सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष में दो पारिवारिक पिकनिक की जानी चाहिए। निवृत्तमान अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने एक मधुर गीत सुनाया, डॉ. एनके यदु ने प्रेरक कथा सुनाई। तत्पश्चात अनेक मनोरंजककार्यक्रम रखे गए और पुरस्कार वितरण किया गया।
दिवस के नायक-नायिका का पुरस्कार प्रेमचंद-सुशीला श्रीश्रीमाल को दिया गया। नीरज मंजीत-महेन्दर छाबड़ा श्रेष्ठ परिधान पहने युगल से सम्मनित हुए। आनंद-संध्या दानी को श्रेष्ठ युगल से सम्मानित किया गया। बीपी-सुनीता गुप्ता, हरीश-कोमल गाँधी, रेखराज-राखी मूंदड़ा को सक्रिय युगल का सम्मान दिया गया। डॉ. एनके यदु को श्रेष्ठ परिधान पहने लायन एवं डॉ. संगीता चौहान को श्रेष्ठ परिधान पहने लेडी लायन का पुरस्कार दिया गया। एमएल बांठिया को श्रेष्ठ लायन, कामिनी कोचर को श्रेष्ठ लेडी लायन, बीपी शर्मा को सक्रिय लायन एवं राखी चरखा को सक्रिय लेडी लायन का पुरस्कार मिला। अनुशासित लायन का सम्मान धनसुख पटेल, अजय गुप्ता, प्रमोद कोचर, दुर्गेश केशरवानी, राजेन्द्र ठाकुर, रूपेश केशरवानी, रवि सोनी, देवदत्तं ठाकुर, बीआर चन्द्रवंशी एवं शेरसिंह पाली को दिया गया। आखिर में 10 जरूरतमंद लोगों को 10 टिफिन बॉक्स बांटे गए।