छत्तीसगढ़राजनांदगांव

कबड्डी  प्रतियोगिता ग्राम टोलागांव का समापन समारोह गीता घासी साहू ने किया ,समाज को परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों का सम्मान गीता घासी साहू के हाथों से हुआ

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट 

बांधाबाजार:- किसान युवा मंडल एवं विजन नि:शुल्क कोचिंग संस्थान, प्राथमिक शाला टोलागांव(ब्राह्मण भेड़ी) , विकास खंड अम्बागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

जिसमे समापन समारोह के मुख्य अतिथि गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव , अध्यक्षता श्रीमती रूखमणी उईके सरपंच ग्राम पंचायत ब्राह्मण भेड़ी, विशेष अतिथि घासी साहू जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा राजनांदगांव, मोनी पप्पू साहू जनपद पंचायत सदस्य अंबागढ़ चौकी, नीलकंठ कोमरे, गिरधर सोनवानी, फणेश्वर पिथौरा, मनहरण पिथौरा, अक्तू राम कोमरे,गणेश सोनवानी, रामप्यारा सोनवानी, अंजोरी राम कोमरे रहे हैं।

विशेष क्षेत्र में जिसकी योगादान रहे उसका सम्मान गीता घासी के हाथों से किया गया है। अशोक कुमार सेवता, खुभलाल साहू, अरुण कुमार साहू, जिन्होंने उन्नत कृषि के लिए, कम्प्यूटर के लिए लेकेश्वर ठाकुर, नीलकंठ कोमरे,भजन साहू , भास्कर ठाकुर उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र, पत्रकारिता के लिए हरदीप छाबड़ा, रक्तदान के क्षेत्र में सत्यम ब्लड जोशीलमती, युवा रक्त समूह मोहला, सामाजिक क्षेत्र में विष्णु भंडारी, मेहतरू सिंह रमेश यादव, विजन नि:शुल्क शिक्षा के लिए नीलकंठ कोमरे,राजू निर्मल, किरण मंडावी, प्रफुल्ल भण्डारी का सम्मान किया गया है। मुख्य अतिथि गीता घासी साहू ने कबड्डी का खेल आत्मविश्वास का खेल है, सफलता एवं असफलता को सिख देती है। जीवन एक बार मरने के बाद पुनः खड़े हो सकते है।

कबड्डी प्रतियोगिता में 24 टीम भाग लिए जिसमे प्रथम स्थान खोबा , द्वितीय स्थान धरमूटोला, तृतीय स्थान मुड़ीपार, चौथा स्थान टोलागांव के टीम रहे है। सभी टीम को स्व. मोहन पिथौरा के स्मृति में मनहरण पिथौरा द्वारा विनर शील्ड प्रदान किए है।

कार्यक्रम का सफल बनने में भजन साहू देवसिंग सोनवानी ,राजू निर्मल, लक्ष्मण , यशवंत निर्मलकर, प्रदीप ,गिरधर सोनवानी,राम अवतार,ओमप्रकाश, कल्याण, रेमन रावटे, सजनू, नोहर,घनश्याम,गगन, मनीष,रामप्यारा,अशोक सेवता, अंजोरी कोमरे, राधेश्याम,महेंद्र कोमरे, संजय सेवता,बालकिशन योगेश्वरी, अनिता , नोमा नेताम, चांदनी कोमरे, का विशेष योगदान रहा है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!