कबीरधाम (कवर्धा)राजनांदगांव

अरजकुंड दो दिवसीय मानस गायन सम्मेलन शुभारंभ के मुख्य अतिथि- जगजीत सिंह भाटिया

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट 

खुज्जी विधानसभा अरजकुंड कोसरिया मरार पटेल समाज एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा दो दिवसीय मानस गायन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे शुभारंभ के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता नरेंद्र भुआर्य सरपंच,विशेष अथिति दीनदयाल साहू पूर्व जिला अध्यक्ष पि छ. व.मोर्चा, किसून साहू जनपद सदस्य,भूपेंद्र नायक जनपद सदस्य,शुभारंभ के अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ,सभा को सम्बोधित करते हुए, भाटिया ने ग्राम के समस्त देवी देवताओं मां शाकंभरी  रामचंद्र जी का जयघोष किया,और कहा मानस गायन के माध्यम से आप हम सभी को यही प्रेरणा मिलती है,हमारे पूरे जीवन का समायोजन और सिख श्री रामचरित में समाहित है,जिसे मानस मंडलियां सरल सुगम तरीके से आप हम सभी को बताती है,क्योंकि इस तरह से सत्य का साथ देकर सत्य के राह पर चल कर हम अपने जीवन को एवं सम्पूर्ण मानव समाज को उन्नति प्रगति और सभ्यता के मूलक बनाए,न्याय पूर्वक धर्म पूर्वक आचरण कर सभ्य समाज के निर्माण में सहभागी बने,आप सभी ने बहुत ही अच्छा धर्म सभा का आयोजन किया,जिसके लिए मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी से मां शाकंभरी मनोकामना करता हूं, कि आप सभी के ऊपर ईश्वर का आशीर्वाद और अनुकंपा सदैव बनी रहे,इस ग्राम के निवासी सदैव सुखमय एवं आनंदमय जीवनयापन करे,उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लीला राम भुआर्य पूर्व सरपंच,बसंत शर्मा, समय पाल, हेत राम साहू,कपिल बघेल, नीलकंठ साहू, ईश्वर निर्मलकर, पवन शर्मा, ओम प्रकाश ग्राम प्रमुख, तीजु राम पटेल, संतोष पटेल, पीतांबर पटेल, धीरज पटेल, गणेश राम पटेल,दीनदयाल पटेल, संजय पटेल, विष्णु राम पटेल,मेघनाथ पटेल,मानसिंह पटेल, नकुल राम पटेल, आयोजन समिति, कोसरिया मरार पटेल समाज के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी अजरकुंड उपस्थित थे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!