खुज्जी विधायक के लोकप्रियता से विपक्ष व फुलछाँप काग्रेसी बेचैन ;-नेहरू साहू
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ प्रदेश मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का सरकार है ।जो किसान मजदूर व्यपारी हर वर्ग भला करने वाला सरकार है। वहीं खुज्जी विधानसभा मे पहली बार एक महिला विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जो लगातार क्षेत्र मे दौरा कर गरीबों का दुखदर्द दूर कर क्षेत्र के विकास मे दिन रात एक किए हुई है। जिसके चलते वे क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय हो गई है। यही वजह है। विपक्ष घबरा कर उलूल जूलूल आरोप लगा रहे है।वहीं कुछ अवसरवादी सत्ता दल के नेता भी पार्टी के अन्दर रहकर विपक्ष के नेताओं से साठगांठ कर खुज्जी विधानसभा मे काग्रेंस व विघायक को कमजोर करने मे लगे हुए है। उक्त विचार पूर्व जनपद अध्यक्ष छुरिया वरिष्ठ काग्रेंस नेता नेहरू लाल साहू का है ।उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा है। काग्रेंस के कुछ स्थानीय नेता इस मुगालते मे है।वर्तमान विधायक का टिकीट कटने वाला है।जो हस्यास्प्रद है।यही गलतफहमी मे ऐसे कुछ लोग खुद के लिए विधानसभा टिकीट का सपना पाल क्षेत्र मे शक्रीय रहकर विधायक विरोधी माहौल बनाने मे लगे हुए है ।ऐसे नेताओं के चाल चरित्र को क्षेत्र का जनता व पार्टी के शिर्ष नेता भलिभांति परिचित है।साहू जी नेआगे कहा वर्तमान मे खुज्जी विधानसभा मे पार्टी का जवाबदार पद पर विधायक छन्नी साहू है।जिनके साथ हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत कर आगे आने वाले विधानसभा चुनाव मे काग्रेंस को भारी मतो से जिता कर प्रदेश मे पुनः भूपेश बधेल जी को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश को एक दमदार सरकार देना है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा