कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बूथ समिति को सक्रिय करने सशक्तिकरण अभियान चलाएगी भाजपा

21फरवरी विधानसभा स्तरीय कवर्धा विधायक कार्यालय घेराव की तैयारी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

आज भारतीय जनता पार्टी कवर्धा शहर मंडल की एक दिवसीय संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रम की कार्य योजना हेतु कार्यसमिति की बैठक ठाकुर पारा सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ!

भारतीय जनता पार्टी कवर्धा शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि शहर मंडल की सभी 42 बूथों को सक्रिय एवं सशक्त बनाने की दृष्टि से आने वाले समय में बूथ सशक्तिकरण अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जाएगा इस अभियान के माध्यम से बूथ समिति का सत्यापन किया जाएगा तथा बूथ की समीक्षा संगठनात्मक ,सामाजिक,जातीय, समीकरण के साथ 24 बिंदु के आधार पर बूथ जीतने की कार्ययोजना बनाई जायेगी!

भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं शहर मंडल प्रभारी संतोष पटेल ने कहां की मोर आवास मोर अधिकार विषय को लेकर आगामी 21 फरवरी को कवर्धा विधायक कार्यालय का घेराव किया जाएगा इस घेराव के माध्यम से गरीबों के प्रधानमंत्री आवास को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा रोके जाने के विरोध में विधानसभा स्तरीय विधायक कार्यालय का घेराव किया जाएगा कांग्रेस सरकार गरीबों के आवास को रोकने का काम कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए 11 लाख से ऊपर आवास स्वीकृत किए हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने हिस्से की राशि नहीं देने के कारण गरीब अपने आवास के लिए वंचित हो रहे हैं!

आज की कार्यसमिति बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं विधानसभा स्तरीय विधायक कार्यालय घेराव के लिए कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है!

कार्यसमिति बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती देवी कुमारी चंद्रवंशी जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज गुप्ता जसवंत सिंह छाबड़ा,मंडल महामंत्री पीयूष टाटिया, उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, गोपाल साहू,सांसद प्रतिनिधि मंडल मंत्री डॉक्टर आनंद मिश्रा नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय, तिलक कुर्रे, रामविलास चंद्रवंशी, नारायण साहू, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष रितु देसाई, प्रभारी श्रीमती लता बेस महामंत्री सुधा ठाकुर संतोषी जयसवाल, मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, युवा मोर्चा जिला मंत्री अजय ठाकुर पार्षद प्रमोद शर्मा, रोहित श्रीवास्तव चिकेंद्र सिन्हा दीपक ठाकुर जितेंद्र ठाकुर योगेंद्र ठाकुर सहित शक्ति केंद्र संयोजक सहसंयोजक तथा बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!