कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
आजादी के बाद कापा एक ऐसा गांव जंहा चलना मुश्किल
रुसे जैसा बड़ा पंचायत का आश्रित ग्राम है कापा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कुंडा -देश में कई अनेक गांव होंगे अगर विरले ही ऐसे गांव होंगे जंहा पैदल भी जाया जा सके लेकिन पंडरिया ब्लॉक में ऐसा गांव है कापा जंहा आज भी बरसात में पैदल नहीं जा सकते मजे की बात ये है की पंडरिया जनपद पंचायत के सबसे बड़े ग्राम पंचायत में से एक रुसे पंचायत है जंहा फण्ड की कमी नहीं है इन्कम भी पंचायत की इतनी है की कमसे कम चलने लायक तो जरूर बन सके ग्राम वाशी बड़ी तकलीफ में जीवन यापन कर रहे हैँ इमरजेंसी केस कुछ हो जाये तो खाट पर ही ले जाना पड़ता है ग्राम वाशी कई बार निवेदन किये आवेदन किये लेकिन आज भी हालात जस के तस है अब गांव वाले थक हारकर मुख्यमंत्री के पास मिलने की बात कहते नजर आ रहे हैँ अब देखना होगा की अधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद उक्त सड़क का काया कल्प होता है या नहीं।