खुज्जी विधानसभा मे सत्तादल के नेता फोटो खिचाने मे मस्त वहीं विपक्ष धरना प्रदर्शन तक सिमित
बड़े नेताओं से फोटा खिचवाकर वाईरल करना अधिकारीयो ठेकेदारों पर पैठ जमाना मकसद

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;-खुज्जी विधानसभा मे विगत चार वर्षों मे देखा गया है यहां सत्ता दल के स्थानीय नेता विकास व जनहित के मुद्दों से दूर सिर्फ बड़े नेताओं के साथ फोटो खिचवा कर वाडशाँप फेशबुक मे वाइरल कर देते है। वरिष्ठ काग्रेंस जनो का कहना है ।क्या इससे पार्टी मजबूत होगा या क्षेत्र का भला ये तथाकथित नेता कभी जनहित के मुद्दों पर कोई पहल नही करते ऐसे नेता सिर्फ़ पार्टी को नहीं जनता को भी धोखा दे रहे है। इन्हें क्षेत्र व छुरिया नगर के बड़े समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।वहीं विपक्ष के नेताओं के बारे मे आम चर्चा है वे भी स्थानीय जनहित मुद्दो से कोशो दूर प्रदेश स्तर के मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर क्षेत्र मेअपना उपस्थिति दर्ज कराते है।आरोप है उन्हें सत्ता दल के अपने मित्रों से साठगांठ करअपना स्वार्थ पूर्ती से फुर्सत नही है।बताते है विपक्ष के नेता स्थानीय मुद्दों पर हमेशा मौन साध लेते है। आरोप है। छुरिया नगर मे हो रहे भर्राशाही के खिलाफ आज तक विपक्ष के नेता आवाज बुलंद नहीं किया आम चर्चा है ।सत्तादल के स्थानीय नेताओं से इन नेताओं का साठगांठ से इंकार नहीं किया जा सकता यही वजह है वर्तमान मे क्षेत्र की जनता दोनो दलो के स्थानीय नेताओं पर अपना भरोसा खत्म कर लिया है।प्रदेश के बड़े नेताओं को समझना जो लोग उनके साथ फोटो खिचवाकर वाईरल करते उनका मकसद अधिकारी पर पैठ जमाना न की पार्टी को मजबूत करना है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा