छत्तीसगढ़राजनांदगांव

कांग्रेस के महाधिवेशन से घबरा गई भाजपा: चुम्मन साहू

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट

महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगाव चुम्मन साहू ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बताया है। उन्होंने कहा, रायपुर में होने जा रहे कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन से भाजपा घबराई हुई है। उस अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने ईडी का दुरुपयोग करना शुरू किया। इसकी आशंका पहले से थी। भाजपा जब राजनीतिक ढंग से मुकाबला नहीं कर पाती है तो ईडी

और सीबीआई जैसी संस्थाओं को आगे कर देती है। चुम्मन साहू ने कहा, इन हरकतों से हम डरेंगे नहीं झुकेंगे नहीं। हमारा महाधिवेशन और ज्यादा शानदार ढंग से होगा। हम भाजपा के इस कार्रवाई का मुकाबला करेंगे।

चुम्मन साहू ने आगे कहाँ अगर ईडी को छापा मारना है तो भाजपा नेताओं के घर में छापा मारे भाजपा ने तो 15 साल छत्तीसगढ़ पर राज किया है और हज़ारों करोड़ रुपये दबाकर बैठा है यह सिर्फ और सिर्फ भाजपा के लिए किसी अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं को डराने का एकमात्र माध्यम बन चुका है काँग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी तो ईडी से क्या डरेगी कांग्रेस ईडी के खिलाफ लड़ेगी भी और जीतेगी भी ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!