कबीरधाम (कवर्धा)

पंडरिया पुलिस से प्रार्थी अशोक यादव लगा रहा है न्याय का गुहार* *ग्राम गौर कापागांव के कुछ लोग दे रहे हैं जान से मारने की धमकी

दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को प्रार्थी अशोक यादव ग्राम गौरकांपा ने पंडरिया थाना प्रभारी को आवदेन किया था की ग्राम गौरकांपा के ही कुछ लोग आपसी रंजिश और अवैध संबंधों को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे मेरी जान को खतरा है इसकी लिखित सूचना आवेदन में कुछ नामजद लोगों का नाम दिया है जिनके द्वारा मेरे घर पर ही बंधक बनाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर मुझे बंधक बनाकर थाना ले गया और 22 अक्टूबर 2022 को थाना प्रभारी पंडरिया के नाम से मेरे द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने और आवेदन वापस लेने जबर्दस्ती आवेदन दिलवाया गया मैं इनके कृत्यों से काफी भयभीत और डरा हुआ हूं और भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकता है जिसके चलते मैं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक महोदय को पुन: 24 अक्टूबर 2022 को आवेदन दिया कि भविष्य में मेरे साथ अप्रिय घटना होता है तो मेरे आवेदन मे मेरे द्वारा बताए गये व्यक्ति जिम्मेदार होंगे पंडरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक तक मेरे आवेदन पर बताए गए व्यक्ति के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से मैं डरा सहमा हुआ हूं और जानमाल की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग से गुहार लगा रहा हूं मैं आगे इस दुनिया में जिन्दा रहूं या ना रहूं अपनी ह्रदय की बात शासन प्रशासन और मीडिया के माध्यम से आप जनता के समक्ष रख रहा हूं ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!