गुरुकुल स्कूल की मान्यता रद्द कराने एनएसयूआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज कबीरधाम एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर गुरुकुल स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों पूर्व कवर्धा के निजी स्कूल गुरुकुल मैं पढ़ने वाली 4 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल परिसर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था जोकि अमानवीय व कवर्धा जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है जिस पर आरोपी एवं प्राचार्य को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था कल स्कूल के दो अन्य स्टाफ के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन अभी तक स्कूल प्रबंधन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटना घटी है लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा लीपापोती कर मामले को दबाने की कोशिश की गई थी, घटना की जानकारी मिलने पर एनएसयूआई के द्वारा प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई कर स्कूल प्रबंधन की मान्यता रद्द करने की मांग की गई थी एवम अभी प्रबंधन पर जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की।
जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि अभी जांच जारी है जो भी आरोपी है उन्हें नहीं बख्शा जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी।
NSUI ने जिला शिक्षा अधिकारी, माननीय जिलाधीश व अनुविभागीय अधिकारी तथा प्रभारी जांच समिति के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन सौंपने एनएसयूआई के प्रतिनिधियों में जिला महासचिव अमन वर्मा,जिला सचिव दामोदर चंद्रवंशी व शहर अध्यक्ष सौरभ दुबे उपस्थित रहे।