कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

समुदायिक पुलिसिंग : पुलिस के जवानो ने समनापुर (थाना – झलमला )उनके गांव में ही पहुंचकर परीक्षार्थियों को किया नि:शुल्क पुस्तक वितरण

जिला पुलिस का उद्देश्य, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी शिक्षा से जुड़े-पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र और अति नक्सल प्रभावित गांवों के बच्चों को शिक्षित करने और उनकी पढ़ाई लिखाई जारी रखने के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा ओपन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पढ़ाई करने के लिए निःशुल्क पुस्तक वितरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आज थाना झलमाला अंतर्गत ग्राम समनापुर, अंजना, दरिया जलंगीबहारा, बोदलपानी, जामुनपानी, बरबसपुर, बहानाखोदरा, माराडाबरा मटियाडोगरी और ग्राम नंदनी के परीक्षार्थियों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया गया। पुलिस के जवानो ने उनके गांव में ही पहुंचकर परीक्षार्थियों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि कबीरधाम पुलिस द्वारा वर्ष 2022-23 में 250 से अधिक बच्चों को कक्षा 10वीं व 12वीं का ओपन परीक्षा का फॉर्म भरवाया गया हैं। उन्होंने बताया कि अधिक दूरी होने के कारण स्कूल या कोचिंग सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ विद्यार्थियों के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा वनांचल के शिक्षित युवाओं के माध्यम से ही नक्सल प्रभावित गांवों के विद्यार्थियों को कोचिंग के माध्यम से शिक्षा दिलाई जा रही है।

कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग का ले रहे लाभ

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि नक्सल प्रभावित थाना के अति नक्सल प्रभावित ग्रामों के कक्षा 10वीं व 12वीं ओपन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दिया जा रहा है। आसपास क्षेत्र के शिक्षित युवा द्वारा परीक्षार्थियों को नि:शुल्क अध्यापन कार्य कराया जा रहा हैं। लगभग 250 विद्यार्थी कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित इस कोचिंग का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा

सुदूर वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर कर रहे फोकस

पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि जिला पुलिस का उद्देश्य है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी शिक्षा से जुड़े। इससे बच्चों को सतत सीखने को मिल सके। सुदूर वनांचल के बच्चों को शिक्षा के प्रति अनवरत जागरूक और जोड़े रखने कबीरधाम पुलिस का प्रयास सतत जारी है। कबीरधाम के पुलिस अधिकारी, जवानों द्वारा पूर्व में भी कई विशेष कार्य किए गए थे। इस कारण लोगों का पुलिस के प्रति नजरिया बदला है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!