गुरु के माध्यम से विद्यार्थी अपने मंजिल पर पहुंच जाती है : गीता घासी साहू
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
डोंगरगांव। ग्राम अर्जुनी में आचार्य सम्मेलन 2023 सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी में जिला ग्राम भारती राजनांदगांव द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थे। अध्यक्षता अशोक लोहिया प्रांतीय अध्यक्ष सरस्वती साहित्य प्रचार समिति रायपुर थे विशेष अतिथि दिनेश गांधी पूर्व अध्यक्ष ज़िला पंचायत, जागृति यदु सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव , इंदू मती साहू सदस्य जिला पंचायत राजनंदगांव, द्रौपती साहू सरपंच, तिलक सिन्हा, दीना दास , जागेश्वर यादव जनपद सदस्य के आतिथ्य में किया गया।
मुख्य अतिथि गीता घासी साहू ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष है दीप प्रज्वलित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि गीता घासी साहू का आयोजक जनों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी मंदिर है जिससे हमें अपने जीवन में आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्ति का माध्यम है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना शिक्षकों द्वारा दायित्व निर्वहन करना अति प्रशंसनीय कार्य है। व्यक्ति धन दौलत शान शौकत के जीवन जीने के लिए आधुनिक भौतिक युग में चकाचौंध में संस्कारवान होना अपने आप में गौरवान्वित करने वाली बात है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के लिए दर्पण के सामान है, शिक्षक रास्ता बताते हैं, जो विद्यार्थी अपन गुरुजन, माता पिता की बातों पर अमल करता है वह अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा