भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महाधिवेशन में कार्यकर्ताओ को सेवा और संघर्ष, बालीदान का संदेश मिला : कन्हैया अग्रवाल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा 26 फरवरी। रायपुर में 85 वाँ महाधिवेशन भारतीय र राष्ट्रीय कांग्रेस में क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल को परिवहन समिति के सदस्य के रूप मे जिम्मेदारी मिली है। परिवहन समिति के सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने बताया की केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को परिवहन की पूरी जिम्मेदारी दी गई है । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पं महाधिवेशन में कार्यकर्ताओ को सेवा, संघर्ष, बालिदान,,,, सबसे पहले हिंदुस्तान का नया नारा दिया गया और कार्यकताओं में आत्मविश्वास बढ़ा है । हाथ से हाथ जोड़ो भारत जोड़ो अभियान पूरे देश में करोड़ो लोगो के दिल में जगह बना ली है । कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा को बच्चो राहुल गांधी युवाओं, महिलाओ, किसानों और बुजुर्गों का प्यार एवं समर्थन मिला है। केंद्र सरकार की महंगाई, बेरोजगारी, नफरत जोड़ो का जवाब जनता आने वाले देश में पूरे विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी की विदाई करके देगी । माननीय सानिया गांधी जी, माननीय प्रियंका 7 गांधी जी, माननीय राहुल गांधी जी एवं पूरे देश के बाइस हजार से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी पहुंचे है । छत्तीसगढ़ से कई लाख वं कार्यकर्ता और कबीरधाम जिले से हजारों लोग रायपुर पहुंच रहे है । वक्फ बोर्ड के सदस्य रियाज भाई, कांग्रेसी नेता सुधीर दुबे सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे ।