85वां राष्ट्रीय अधिवेशन के पश्चात कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ प्रभारी से मुलाकात की
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस की 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में जहां देश के सभी नेता पहुंचे थे वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओ ने भी अपनी सहभागिता निभाई। राजनांदगांव जिले से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के नेतृत्व में रायपुर पहुंचे। अधिवेशन के पश्चात जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, एल्डरमैन शकील कुरेशी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अकिल मेमन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जी से मुलाकात कर राजनैतिक चर्चा की। जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि अधिवेशन से कार्यकर्ताओं में नया जोश, उमंग और उत्साह नजर आ रहा है। अपने राष्ट्रीय नेताओं को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता अपने बीच में पाकर गद गद है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अहिंसा और सत्याग्रह जैसे शस्त्रों के दम पर अंग्रेज़ी सत्ता को जिस तरह उखाड़ फेंका था, वह विश्व इतिहास में एक अनोखी घटना है। कांग्रेस का रायपुर अधिवेशन ऐसे वक़्त में हो रहा है जबकि भारत की आर्थिक तरक्की की कहानी भी संदिग्ध हो उठी है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने सरकार और गौतम अडानी की जुगलबंदी के नीचे पल रहे याराना पूंजीवाद को बेपर्दा कर दिया है। महज़ एक फ़ीसदी लोगों के पास देश की 40 फ़ीसदी सम्पत्ति पहुंच जाने की कहानी इसी जुगलबंदी का नतीजा है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा