पार्टी के कार्यकर्ता,नींव की पत्थर : रविन्द्र वैष्णव
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया : भारतीय जनता पार्टी मंडल छुरिया के शक्तीकेंद्र कल्लुबन्जारी,टिपानगढ़,बूचाटोला,बम्हनी चारभाँठा का बैठक कल्लुबन्जारी के साहू धर्मशाला में आहुत कि गई,साथ ही शक्तीकेंद्र पठानढोड़गी में भी बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में मुख्यरूप से रविन्द्र वैष्णव,जिला महामंत्री,श्रीमती ललिता चंद्रवंशी,जिला मंत्री ,अजय पटेल,संजय सिन्हा महामंत्री ,पद्मभूषण साहू,घासी साहू,नीरज यादव, श्रीमती सुमित्रा धुर्वे,मुख्यरूप से मौजुद रहे । बैठक को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि जिस तरह मकान के लिये मजबूत नीव की आवश्कता होती है,ठीक उसी तरह पार्टी को सशक्त और प्रभावशाली,मजबूत बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता की आवश्यकता होती है,प्रदेश भाजपा द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार लाभार्थी चयन,पेज प्रभारीयों की नियुक्ति करना साथ ही पार्टी द्वारा निर्धारित 6 कार्यक्रमों के प्रभारीयों की नियुक्ति करने के लिये कार्यकर्ताओँ को दिशा निर्देश दिया गया,साथ ही दिये गये समयावधि में कार्य पुर्ण कर मंडल को अवगत कराने की बात कही,इस अवसर पर खेम चन्द साहू,बालकिशन साहू,रेखालाल सोनकर,नैनसिंह पटेल, एस कुमार सिन्हा,राजा राम साहू,अशोक मरकाम,खिलेन्द्र साहू,शिवा मिश्रा,राजकुमार मिश्रा,महेश चंद्रवंशी, मदराजी चंद्रवंशी,घनश्याम साहू, उदेराम चंद्रवंशी,भूखन धनकर,सुरेश साहू,रामकुमार,मांडवी, सुक्खू राम साहू,खेमचंद निषाद, शक्तिकेंद्र के प्रभारी,संयोजक,सहसंयोजक सहित क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजुद रहे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा