नया हाईटेक बस स्टैंड शराबियों का अड्डा ,10 करोड़ की लागत से बना है नया बस स्टैंड

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। शहर से कुछ ही दूरी में जुनवानी रोड नया बस स्टैंड जो कि 10 करोड की लागत से एक हाईटेक बस स्टैंड तैयार किया गया था विगत देखा जाए तो तीन-चार सालों से बना नया बस स्टैंड का उपयोग इन दिनों शराबियों का उपयोग भरपूर रूप से किया जा रहा है देखा जाए तो नगर पालिका कवर्धा की लापरवाही के चलते आज तक बस स्टैंड शिफ्ट नहीं किया गया है शहर के बीचोबीच पुराना बस स्टैंड जोकि एक भीड़भाड़ वाला जगह है। बस खड़ा करने का जगह भी नहीं है फिर भी नगर पालिका के अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है देखते देखते नया बस स्टैंड का भवन दरार मारने लग गए हैं देखा जाए तो आज नया बस स्टैंड हाईटेक गंदगी बदबू शराब की बोतलों से खिड़की टूटा हुआ नजर आ रहा है जूनवानी रोड में ही शराब भट्टी होने के कारण शराबियों द्वारा नया बस स्टैंड का उपयोग भरपूर रूप से किया जा रहा है की वह भवन खाली रूप में है आखिर नगर पालिका परिषद के अधिकारी को शहरवासियों की चिंता क्यों नहीं है क्या वह कवर्धा शहर को सुंदर नहीं बनाना चाहते या फिर बात कुछ और है।