छत्तीसगढ़राजनांदगांव

छूरिया नगर पंचायत मे एक शिक्षक का जमीन खरिदी बिक्री मे बल्ले बल्ले?

आखिर उक्त शिक्षक को किसका है संरक्षण शिक्षा विभाग भी मौन अकील मेमन रिपोर्ट छुरिया

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट

छुरिया;- नगर पंचायत मे इन दिनो जमीन खरीद फरोख्त के धन्धे जमकर फल फूल रहा है ।खबर है नगर मे एक शिक्षक द्वारा बेखौफ होकर करोड़ो का घास जमीन को अच्छे दामो पर खरीदने बेचने का कार्य कर रहा है। जानकार सूत्रो से खबर है हाल ही मे नगर के एक शिक्षक से 28 लाख का जमीन खरिदी कर रजिस्ट्री कराया है बताते उक्त भूमि का आधा हिस्सा सरकारी है जो जाँच का विषय है। नगर केअतिम छोर मे उक्त शिक्षक का बेशकीमती भव्य कोठी नुमा मकान है । जिसे सरकारी कर्मचारी को किराए पर दिया हुआ है। क्या उक्त शिक्षक जो हर वक्त डियुटी छोड़ तहसील कार्यालय के आस पास मडराते हुए देखा जा सकता है फीर वह स्कूल मे डियुटी कब करता है।क्या शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले पर कभी सज्ञान लिया है वही राजस्व केअधिकारियों को शिक्षक के काले करतूत मालूम नहीं होगा ऐसा हो नहीं सकता मगर येअधिकारी आखिर क्यों मौन साधे हुए है ।इससे साफ जाहिर हैअवैध जमीन के करोबारी शिक्षक से मिलीभगत है। नगर मे सत्तादल व विपक्ष के नेताओ का साठगांठ से इंकार नहीं किया जा सकता यही कार्य कोई स्थानीय व्यक्ति द्वारा किया जाता तो इन जनप्रतिनिधियों को काफी तकलीफ होता और उसके पिछे हाथ धोकर पढ़ जाते मगर स्थानीय नेता भी मौन साधे हुए है ।। कुल मिलाकर कर क्षेत्र मे जमीन दलाल रेत मुरूम ईट के माफियाओं कोआखिर किसका सरक्षण है ।यही कार्य एक गरीब व्यक्ति करे तो अपराधी बना दिया जाता क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने शासन प्रसासन को आगह करते हुए कहा है स्थानीय भूमाफिया अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर जो सरकार को प्रतिदिन लाखो रुपयों का चूना लगा रहे है उनपर अतिशीघ्र कार्यवाही करने का माँग किया है।

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!