अंक गणित के अंकों से सट्टा पट्टी लिखते 02 आरोपी पकड़े गए ,आरोपी से नगदी रकम 1110 रुपए एवं सट्टा पट्टी जप्त
आम जगह पर शराब पीना और शराब पीने वास्ते जगह मुहैया कराने वाले के खिलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाहि
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा की कार्यवाही करने के आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक बलिराम बिसेन के पर्यवेक्षण मे चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप के टीम द्वारा* दिनांक 01/02, 03 ,2023 को जुर्म जरायम पतासाजी दौरान सूचना मिला की ग्राम पोड़ी बस्ती अपने घर के सामने आम जगह पर कुछ सटोरिया अंक गणित के अंकों से रुपए पैसा का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर जीत हार का खेल खेला रहा है कि मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर
1आरोपी शत्रुहन गुप्ता पिता स्व• नंद गुप्ता उम्र 23 वर्ष तथा 2 गोलू उर्फ़ रियाजुद्दीन पिता जोमुद्दीन उम्र 38 वर्ष दोनो साकीनान पोड़ी जिला कबीरधाम के पास से कुल 1110 रुपए एवं 2 नग सट्टा पट्टी , डांट पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 4 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम 1867 का पाए जाने से धारा सदर की कार्यवाही की गयी
आम जगह पर शराब सेवन करते आरोपी यशवंत चौहान पिता गौकरण उम्र 36 वर्ष ग्राम लौहझरी थाना पंडातराई और शराब पीने के लिए जगह मुहैया कराने वाले आरोपी विवेक लांझी पिता विजय उम्र 18 वर्ष ग्राम बघर्रा के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम* के तहत कारवायी की गयी
इस कार्यवाही में स उ नि राजकुमार, प्रधान आरक्षक बलदाऊ सत्यवंशी , आरक्षक राहुल कश्यप , मनहरण सोरी , रामझूल, सैनिक रामेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।