आज दिनांक 2 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में बैठक लिया गया
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज दिनांक 2 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डायल 112 मनीषा ठाकुर रावटे की उपस्थिति में जिला कबीरधाम डायल 112 टीम आरक्षक एवं चालको की बैठक लिया गया, जिसमें होली त्यौहार एवं मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाये जाने वाला शबे बारात के मद्देनजर किसी भी इवेंट के दौरान तत्काल कार्यवाही करने एवं आहत को तत्काल सहायता पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया एवं रिस्पांस टाइम में और सुधार हेतु बताया गया, सभी कर्मचारियों को बताया गया कि साफ सुंदर वर्दी धारण करेंगे एवं पुलिस व जनता के बीच अच्छे संबंध रखे जाएं! पीड़ित व्यक्ति से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करे। किसी स्थान पर सहायता हेतु सूचना मिलने पर पुलिस की उपस्थिति तत्काल निर्धारित समय पर सहायता हेतु निर्देशित किया गया ! आरक्षकों द्वारा की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाहियों की प्रशंसा करते हुए लगातार फिक्स पॉइंट्स पर भी लोगो से सतत संपर्क एवम थाने से समन्वय कर चेकिंग कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं एवं डायल 112 तथा C4 रायपुर द्वारा आयोजित मीटिंग में दिया गया दिशा निर्देश का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया! उक्त बैठक में डीपीसीआर प्रभारी के आर नागवंशी, एबीपी प्रभारी संतोष साहू, टीपीएल प्रभारी नरेंद्र चंद्रवंशी, आरक्षक प्रेमेंद्र चन्देल एवम डायल 112 के आरक्षक /चालक, डीपीसीआर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।