भाजयुमो अध्यक्ष पर हमला ,प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल गीताघासी साहू
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
राजनांदगांव जिला पंचायत की अध्यक्ष गीताघासी साहू ने सूरजपुर जिले में भैयाथान के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर रेत माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताया है।
गीताघासी साहू ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई है तब से छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से माफियाराज और गुंडाराज हावी है। कभी शांत प्रदेश के नाम से पहचाने जाने वाले इस प्रदेश में प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। सूरजपुर में हुई घटना से पता चलता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है। इस घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष आगे कहा कि
छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है, रोज अलग-अलग क्षेत्र से लूटपाट, दुष्कर्म और कई आपराधिक प्रकरण सामने आ रही है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं जिससे सभी ओर दहशत और भय का माहौल बन गया है। छत्तीसगढ़ को शांति का टापू माना जाता रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग अब अशांति के वातावरण में जीने को मजबूर हैं।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा