सतरंगी झंडे के अपमान पे बवाल गोंडवाना समाज के द्वारा अपमान करने वाले आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर हंगामा और हुआ बवाल ,ग्राम हरमो का मामला बवाल मे घायल हुए कई पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का हाथ फ्रेक्चर, टी आई का फूटा सर,पुलिसकर्मी का टूटा पैर
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सानने आई है. यहां सतरंगी झंडे के अपमान पर बवाल हो गया. भीड़ ने ASP का हाथ तोड़ दिया, कई थाना प्रभारियों का सिर फूटा और पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गोंडवाना समाज के सतरंगी झंडा के अपमान को लेकर गोंडवाना समाज के लोग उग्र हो गए हैं. हजारों की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग राजानवागांव में बैठक की इस दौरान हजारों लोग जहां सतरंगी झंडा का अपमान हुआ था. वहीं कूच किए. गोंडवाना समाज ने आरोप लगाया है कि 14-02-2023 को दुर्गे भगत के द्वारा ग्राम हॉर्मो में गोंडवाना समाज के झंडे का अपमान किया था इस कड़ी में गोंडवाना समाज के लोग जिला अध्यक्ष जे लिंगो के अगुवाई में दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे हैं. भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। मौके पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, SP डॉ. लाल उमेद सिंह आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. बैरिगेट तोड़कर समाज के लोग ग्राम हॉर्मो पहुंच रहे हैं. भीड़ बेकाबू हो गई है।
एडिशन एसपी मनीषा रावटे का हाथ फैक्चर हो गया है. कई थाना प्रभरियों का सिर फूटा है. साथ ही पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है. पूरा हरमो गांव पुलिस की तैनाती है।