हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को गाँव गाँव मिल रहा आपार जनसमर्थन

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया :- खुज्जी विधानसभा मे विगत एक माह से उपर हो गया है काग्रेंस विधायक के नेतृत्व मे गावँ गाँव हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंच रहा है। जहां ग्रामीणों द्वारा एतेहासिक स्वागत भी किया जा रहा है। आज हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र, छुरिया ब्लॉक के ग्राम टीपानगढ़ _टकेहर्रा _घोटिया _केशोखैरी _छुरियाडोंगरी_ दुर्रे बंजारी_ दामा बंजारी _हाट बंजारी _कल्लू बंजारी _भाकुर्रा_आटरा_ मंगियाटोला _आमगांव _घेरूघाट मे जारी है।खबर जहाँ यात्रा मे यात्रा जिस गाँव से गुजरता लोग फुल माला से नारो के साथ नेताओं का स्वागत करते है। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में विधायक अपने किए कार्यों की समीक्षा करते हुए लगातार जनहित कार्य करती जा रही है।इस यात्रा मे स्वयं से जन समूह जुड़ता ही जा रहा है। तेज धूप में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। भरे धूप व गर्मी के तपन के बीच विधायक श्रीमती छन्नी साहू व उनके प्रतिनिधि चन्दू साहू जो यात्रा का मोर्चा स्वयं सम्हाले हुए है। उनके साथ ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, काग्रेंस महामंत्री चुम्मन साहू, अलाली यादव विरष्ठ काग्रेसी नेता, कांग्रेस नेत्री पुष्पा सिन्हा, धर्मेंद्र साहू, ललित साहू, जयपाल यादव, कमलेश यादव, कन्हैया कोले, धीरेंद्र तिवारी, सूरज साहू, छोटेलाल कटेंगा, उमराव, ललित मांडवी ग्वाला यादव व कार्यकर्ता इस यात्रा मे शामिल है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा