कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अरविंद अवस्थी (कबीरधाम के पंडरिया के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से मिले प्रदेश अध्यक्ष

जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने बताया की सभी ब्लाक के साथियों के साथ मिलकर बड़ा पत्रकारों का सम्मेलन कवर्धा में होना है

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा जिले में जल्द ही बड़े स्तर के पत्रकारों के सम्मेलन पर चर्चा आदिल खान ने की आज 09 दिन 23 दिन रविवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने अचानक आकर साथियों का हालचाल जानते हुए सभी साथियों का हालचाल जाना साथ में कबीरधाम के जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव और उपाध्यक्ष आदिल खान भी मीटिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रक्वर्धा जिले में जल्द ही बड़े स्तर के पत्रकारों के सम्मेलन पर चर्चा आदिल खान ने तो इसपर जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने बताया की सभी ब्लाक के साथियों के साथ मिलकर बड़ा पत्रकारों का सम्मेलन कवर्धा में होना है वही तबियत खराब के चलते कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष मिर्जा से प्रदेश अध्यक्ष ने फोन पर हालचाल जाना, और जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना की।

पंडरिया ब्लाक के साथियों ने प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष का स्वागत किए इस अवसर पर साथियों की उपस्थिति रही जिनमे प्रमुख रूप से (सपत्नीक) प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सलूजा सचिव अमिताभ नामदेव जिलाध्यक्ष आदिल खान उपाध्यक्ष महादेव सोनी संजू तिवारी पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष पारस शर्मा भूतपूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र कश्यप जी

सूरज चंद्राकर चंद्र कुमार चंद्राकर घनश्याम चंद्राकर पदमराज टंडन जी सहित साथी गण की भरी संख्या में उपस्थिति रही उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सोनू सिंह और रियाज अत्तारी ने दी है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!