कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा शहर को मिला प्रथम एम.एस. प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ( M.S. Obs & gynae ) ,डॉ रश्मि सिंह ठाकुर से कवर्धा के स्वास्थ एवं चिकित्सा क्षेत्र में उम्मीदें… ,परिवार और शहर के लोगो ने दी बधाई-शुभकामनाएं

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा शहर स्वास्थ एवं चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर रहा है । जहां पूरे जिलेवासी शहर के नामचिन विशेषज्ञों से अपनी स्वास्थ संबंधित परामर्श के लिए शहर के चिकित्सक व अस्पतालों पर निर्भर हैं वही शहर को अपनी प्रथम एम.एस. प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ – डॉ रश्मि सिंह ठाकुर के तौर पर मिल गई है ।

बता दे की डॉ रश्मि शहर के प्रसिद्ध बाल चिकित्सक डॉ. गोवर्धन सिंह ठाकुर की सुपुत्री है जिनका गोराज चिल्ड्रन हॉस्पिटल शहर के ठाकुर पारा स्थित बीच पारा में अपनी सेवाएं बरसो से दे रहा है। हाल ही में विगत 9-10 महीनो से डॉ जी.एस. ठाकुर द्वारा अपने अस्पताल मे अन्य विशेषज्ञो का भी डिपार्टमेंट संचालित किया जा रहा है जिसमे अलग-अलग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे है जैसे की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विसेसज्ञ, जनरल सर्जरी, एम. डी. मेडिसिन, आदि ।

डॉ रश्मि से हुई बातचीत के बाद हमें जानकारी हुई कि उन्होंने लोगों की सेवा के लिए इस क्षेत्र में अपनी रुचि रखी एवं कठिन परिश्रम के बाद अपनी शिक्षा संपूर्ण की । मैट्रिक के बाद ही उन्होंने अपनी शिक्षा के लिए घर से दूर रहकर अपनी पढ़ाई की शुरुआत की जिसमें उन्होंने इंटरमीडिएट कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई से की, तत्पश्चात अपनी एम.बी.बी.एस की पढ़ाई दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, वर्धा से की ओर इसके बाद स्पेशलाइजेशन श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज, चेन्नई से एम.एस. (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) में संपूर्ण की।

बहुत ही कम समय में गोराज़ हॉस्पिटल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के छेत्र में आगे बढ़ रहा है जहा सारे ऑपरेशन, सर्जरी, डिलीवरी आधे दामो में मरीजों को मुहैया कराया जा रहा है और गर्भवती महिलाओ के लिए फ्री सोनोग्राफी भी किया जा रहा है इसलिए लोगो का रुझान भी गोराज हॉस्पिटल की और देखने को मिल रहा है ।

Newsplus36 डॉ रश्मि के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और आशा करता है कि आने वाले समय में वह लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध चिकित्सक के रूप में लोगों को अपनी सेवाएं देती रहे……

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!