कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
मेडिकल कॉलेज और जंगल सफारी की बजट मे घोषणा होना कवर्धा के लिए सबसे बड़ी सौगात है…कन्हैया अग्रवाल क्रेडा सदस्य
ऐतिहासिक घोषणा इतिहास मे नाम रहेगा मोह.अकबर जी का...क्योंकि जिंदगी तो नहीं रहती है लेकिन अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती है

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बजट पेश कर ये बता दिया कि कॉंग्रेस सरकार गाँव गरीब जनता की सरकार है जो उन्हें हर सुख दुःख मे हमेशा रहता है और कवर्धा जिला और जनता के लिए सबसे बड़ी सौगात यह कि यहाँ से वन मंत्री मो.अकबर है जिनके अच्छी सोच की वजह से आज कबीरधाम जिले को मेडिकल कॉलेज और जंगल सफारी की सौगात मिला है चिकित्सा सेवा और टूरिज्म से लोगों को रोजगार के साथ साथ कवर्धा शहर का नाम होगा।
मैं मुख्यमंत्री बघेल और मो.अकबर भाई को पूरे क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद देता हूँ।