भूपेश बघेल जी के बजट में किसी को राहत नहीं – BJYM मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
भूपेश बघेल जी ने कहा था पूर्ण रूप से शराब बंदी किया जाएगा उसका इस बजट में कोई ध्यान नहीं दिए, युवाओं रोजगार के लिए कुछ नही है ना ही उद्योग खोलने के लिए कुछ है हर ब्लॉक में फूट पार्क की स्थापना करने वाला वादा भी झूठा हुवा, इस सरकार ने सिर्फ शराब भट्टी खोलने का ठेका ले रखा है, कर्मचारियों के लिए कुछ नही है,अनिमित, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वाद भी झूठा निकाला, किसानों का बकाया बोनस राशि देने का भी कुछ नहीं, पत्रकार भैया लोगों को सुरक्षा कानून लागू नहीं किया पंडरिया विधानसभा को भी कुछ नही मिला बहुत उम्मीद था लोगों को पर कुछ नही, ना ही हॉस्पिटल,ना ही सबस्टेशन, ना ही उद्योग,ना ही स्कूल, ना ही कॉलेज, सिर्फ लोगो को धोखा दिया गया है जनता जान चुकी है, छत्तीसगढ़ राज्य को कांग्रेस सरकार ने कर्ज से डूबा दिया है।