छत्तीसगढ़
हथलेवा धान उपार्जन में निकला अजगर साँप

Editor in chief
डॉ मिर्जा
हथलेवा के धान उपार्जन केंद्र में निकला बड़े प्रजाति के अजहर साँप
कवर्धा। कबीरधाम जिले के ग्राम हथलेवा धान उपार्जन केंद्र के समीप खाद्य गोदाम में आज सुबह बड़े प्रजाति के अजगर साँप निकला। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुच गई और उस बड़े अजगर को अपने कस्टडी में ले लिया। बाद में मैकल पर्वत की जंगल मे उनसे आजाद छोड़ दिया गया।