झूठा प्रलोभन भरा,छलावा बजट- नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को बजट जारी किया गया,कवर्धा नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही झूठा प्रलोभन भरा बजट जारी किया गया,ऐसा लग रहा मानो यह चुनावी घोषणा पत्र है, जो घोषणा चुनाव लड़ने समय किया था उसे प्रदेश सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया है, अपने अंतिम वर्ष में उन्ही घोषणाओं को पूरा करने की बात रख प्रदेश के लोगो को छलने की कोशिश की जा रही, जो कभी पूरा नही हो सकता,एक तरफ़ प्रदेश भर में बेरोजगारी, भरस्टाचार,मंहगाई,अपराध,जैसे मामले है, सड़क नहीं है, ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा,और सरकार झूठे घोषणा कर रही, जनता जागरूक है,4 साल से न बेरोजगारी भत्ता मिला,न नौकरी निकली,न सड़के बनी न अपराध रुके,,सिर्फ पैसा कमाकर जनता को मूर्ख बनाया गया,ये सरकार ज्यादा दिन नही चलने वाली है, यह बजट पुरी तरह से खोखला है।