सतरंगी झंडा विवाद में जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम का कोई सरोकार नही

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- दिनांक 05, 03, 23,दिन रविार को जिला गोड़ समाज सेवा समिति जिला कबीरधाम का जिला कार्यकारिणी की बैठक माननीय राजा योगेश्वर राज सिंह जी जिला संरक्षक एवं अध्यक्ष की अध्यक्षता में राजमहल में अति आवश्यक बैठक रखा गया था। उक्त बैठक में दिनांक 03 मार्च 2023 को थाना राजानवांगावं के अंतर्गत ग्राम हरमों में स्थित देवस्थल में सतरंगी झंडा के संबंध में विवाद उत्पन्न हुआ था। उक्त विवाद में जिला गोड समाज सेवा समिति कबीरधाम का कोई सरोकार नहीं हैं। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के विरूद्ध किये गये पथराव व हाथापाई का घोर निन्दा करता है।
उक्त बैठक में राजा योगेश्वर राज सिंह जी अध्यक्ष, गजराज सिंह टेकाम जी प्रांतीय पदाधिकारी, मनोहर सिंह धुर्वे जी जिला उपाध्यक्ष, नन्दलाल मेरावी संगठन मंत्री, पूरनसिंह धुर्वे कोषाध्यक्षज्ञ सुकदेव ठाकुर प्रांतीय पदाधिकारी, मीनाक्षी धुर्वे महिला प्रभाग प्रांतीय पदाधिकारी, मानकुंवर धूमकेति राजकुमारी धुर्वे महिला प्रभाग, जिलाध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे, मनीराम छेदैहा, रोहित कुमार धुर्वे, मानक मंडावी, बुवारी मरकाम हरेसिंह धुर्वे, प्रमोद नेताम ओमकार सिंद्राम समेश्वर पंद्राम, कोमल मरकाम, बृजलाल मेरावी, भागूराम मेरावी. महेश मेरावी सहित समाज प्रमुख बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डॉ० संतोष सिंह धुर्वे जिला महासचिव द्वारा दिया गया।