कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
भोरमदेव एथेनॉल प्लांट में शराब बनाने की पूरी तैयारी है क्यों और कैसे पूरा खुलासा कल प्रेस कांफ्रेंस में रवि चंद्रवंशी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
हमारा कबीरधाम जिला जो कबीर की धरती है उसे कुछ बड़े पदों पर आसीन लोग शराब की धरती बनाने तुले हुए है
भोरमदेव एथेनॉल प्लांट में शराब बनाने की पूरी तैयारी है
क्यों और कैसे पूरा खुलासा कल प्रेस कांफ्रेंस में
जोगी कांग्रेस के द्वारा एथेनॉल की जगह शराब बनाने की बातों को पत्राचार के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को भेजा जाएगा व एथेनॉल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दिए गए अनुमति को निरस्त करने की मांग की जाएगी
साथ ही छत्तीसगढ़ में शराब बंदी का वादा करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को शराब कारखाना खोलने के लिए आईना भेजा जाएगा,
इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सभी साथियों से निवेदन है कि कल दिनांक 10/03/2023 को दोपहर 01 बजे सर्किट हाउस कवर्धा में पहुंचने की कृपा करें।