छुरिया शराब दूकान के मैनेजर से मारपीट मामले को दबाने नगर के एक जनप्रतिनिधि द्वारा राजनीतिक दबाव जारी?
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;-कल शाम 6 बजे छुरिया नगर के सरकारी शराब दूकान पर नगर के कुछ लड़को द्वारा शाम लगभग 6 बजे सरकारी शराब दूकान के मैनेजर से मारपीट का जानकारी है। बताते है घटना के समय वहाँ मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी मारपीट का खबर है ।बताते है ।इस पूरे घटनाक्रम का गवाह शराब दूकान के सीसीटीवी फूटेज मे प्रमाण मौजूद है ।जानकारी के मुताबिकआबकारी अमला द्वारा घटना पर कार्यवाही के लिए पुलिस को अब तक कोई शिकायत किया गया है ।खबर है। पीड़ित युवक के शिकायत पर स्थानीय पुलिस द्वारा मामले पर तफ्तीश किया जा रहा है ।सूत्रो से जानकारी है उक्त घटना मे स्थानीय एक C S B विभाग का कर्मचारी भी सामिल है। जीसे बचाने सत्ता दल के एक जनप्रतिनिधि द्वारा राजनीति दबाव बनाया जा रहा है। नगर के प्रबुद्धजनों हैरान है। आखिर नगर के युवको द्वारा मैनेजर के साथ मारपीट कारन क्या है स्पस्ट नहीं हो पा रहा है।इस मामले पर नगर मे तरह तरह का चर्चा गरम है किसी का कहना है। युवाओं द्वारा पैसे को लेकर विवाद हुआ वहीं कुछ लोगों का आरोप है इस लड़ाई के पिछे अज्ञात युवाओं का कुछ और तो नहीं था बहर हाल नगर मे पहली बार सरकारी शराब दूकान पर ऐसा घटना हुआ है। जो पुलिस के सुरक्षा का पोल खोलकर रख दिया है ।सरकारी दूकान के कर्मचारी पर हमला कानूनी अपराध है ।आगे मामले पर जाँच के बाद आरोपियों पर पुलिस अपराध दर्ज करने का जानकारी है ।मामले पर सत्तादल के नगर जनप्रतिनिधि पर आरोप है। मोहल्ले के युवाओं का परवाह छोड़ एक सरकारी कर्मचारी के बचाव मे उतरना नगर मे चर्चा का विषय है । ।
छुरिया थाना टी आई रम अवतार ध्रुव
नगर के सरकारी शराब दूकान के घटना पर पिड़ीत युवक द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया जिस पर जाँच जारी है। दोषियों पर कार्यवाही होगा।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा