छत्तीसगढ़राजनांदगांव

माता कर्मा जयंती घर-घर मनाये, उनके उपदेशों को अपनाये : गीता घासी साहू

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

राजनांदगांव। 18 मार्च को पापमोचनी एकादशी है ज्ञात हो कि इस दिन ही साहू समाज की आराध्य देवी भक्तिन शिरोमणि माता कर्मा की जयंती है। साहू समाज की कुल व आराध्य देवी माता कर्मा की गाथा से हमें यह ज्ञान प्राप्त होता है। दुनिया में व्यक्ति बहुत प्रकार से संबल, सक्षम, ज्ञानी जैसे कोई भी गुण हो तो उसका उपयोग सहयोग, अपने ही घर परिवार समाज से परे हटकर पूरे मानव समाज की परमार्थ व सेवा में लगाने चाहिए ।भगवान जगन्नाथ जिनके हाथों से स्वयं खिचड़ी का भोग ग्रहण किया भगवान जगन्नाथ की भक्तिन रही। महत्वपूर्ण ज्ञान दायिनी माता कर्मा जी हैं ।इसी तारतम्य में राजनांदगांव जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कर्मा जयंती कैसे मनाए और क्या कर सकते हैं आदि बातों पर अपनी बात रखी। श्रीमती गीता साहू ने कहा कि हम सभी गांवो- शहरों के प्रत्येक साहू परिवारों को घर-घर माता कर्मा जी की छायाचित्र या प्रतिमा स्थापित कर सहपरिवार जिसका जैसा बन पड़े। जिस पहर हो पूजा अर्चना कर, अपने घर के छोटे बाल बच्चों को कर्मा माता की गाथा जरूर बताए। शाम को कम से कम पांच दिए जरूर जलाएं या दिवाली जैसे रोशनी से घरों को चमकाए ।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!