छत्तीसगढ़राजनांदगांव

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में आशीर्वाद देने पहुचें : किरण रविन्द्र वैष्णव ,

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट

छुरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वनांचल के ग्राम खोभा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 11 जोड़े वर-कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया । वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ महतारी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया । इस सामुहिक विवाह में अंचल के शीतल-देवेन्द्र,सुखमा-रविकुमार

चंद्रकला-चन्द्रेश पेन्ड्रीडीह,तुलेश्वरि-शत्रुहन बोइरडीह,दिव्याभारती-दुरेंन्द्र

सती-जितेन्द्र कुमार,योगिता-अजय कुमार,प्रमिला-डोमान लाल,अनिता-चन्द्रेश खोभा,सुनीति-मुकेश पड़रामटोला,चंद्रकल-लोमेश बजरंगपुर के वर-कन्याओं ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किये है । देशी बाजे के साथ जब दूल्हा और बाराती का आगमन हुआ महिला एवं बाल विकास के अधिकारी सहित पुरे कर्मचारी भी थिरकने लगे । शादी के इस पुरे रश्म को 10 जोड़े को हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ पण्डित देवेन्द्र महराज के द्वारा सम्पन्न कराया गया,वही 1 जोड़े का विवाह को बौद्ध धर्म के अनुसार बौद्ध धर्म के प्रचारक मदन लाल,भोजराज द्वारा सम्पन्न कराया गया। साथ ही नव विवाहितोँ को शासन द्वारा चांदी के बिछिया व मंगलसूत्र,पात्र और एक-एक हजार के चेक सभी जोड़े को भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्यरुप से किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत,छुरिया,ललिता चन्द्रवंशी,सभापति कृषि,राजनांदगाँव,भुनेश्वरि साहू,

दुलेश्वरि चन्द्रवंशी,मीना पुजेरि,विपिन यादव,चुम्मन साहू,धरमवीर चंद्रवंशी,देवदास साहू,गनिराम,सुरेश उइके उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती वैष्णव ने कहा की खर्चीली विवाह से बचने शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल कर अपने बेटे-बेटियों की शादी करने वालों माता-पिता को बधाई देते हुए कहा की फैशन और महंगाई के दौर में सभी बेटे-बेटियों का आदर्श विवाह में सम्पन्न कर कर्ज के बोझ से बच सकते है। इस अवसर प्रशासन की ओर से मनोरिमा टोप्पो,तहसीलदार,कमलावती मरकाम,अनिता सिंह 1और 2 के परियोजना अधिकारी,रंगीला

कुलमीत्र,सुश्रीप्रियंका साहू,अन्नपूर्णा शुक्ला,कुसुम सहित बाराती,घराती और आँगनबाड़ी के कार्यकर्ता व सहायिका मौजुद रहे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!