हिंदू नव वर्ष की तैयारी में कवर्धा हो रहा भगवा मय..22 मर्च को भव्य आयोजन ,भव्य शोभायात्रा,विशाल मोटरसाइकिल रैली, स्कूटी रैली, भारत माता की दिव्य भव्य महाआरती का होगा आयोजन
पुणे महाराष्ट्र के हनुमान जी की झांकी रहेगी मुख्य आकर्षण

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – अपनी ऋषि परंपरा, अपनी सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु युवाओं में अपने नव वर्ष के स्वागत हेतु अनवरत कवर्धा की पहचान बन रहे हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए उत्साह के साथ तैयारी में लग गए हैं
कवर्धा सहित जिले भर के युवाओं के द्वारा प्रति वर्ष हिंदू नव वर्ष का आयोजन भव्य उत्साह के साथ किया जाता है इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए कवर्धा जिला के युवाओं बुद्धिजीवियों माताओं बहनों ने निर्णय किया है कि, इस बार भी नव वर्ष का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा, इस वर्ष शोभा यात्रा में पुणे महाराष्ट्र के हनुमान जी की झांकी शोभा यात्रा की मुख्य आकर्षण रहेगी,इस हेतु कवर्धा के विभिन्न चौक चौराहों में भगवा ध्वज भगवा तोरण से सजाया जा रहा है ,रात्रि कालीन में भी हिंदू युवाओं के द्वारा रात रात भर कार्य करके भगवा तोरण अपने मोहल्लों में लगाया जा रहा है।
हिंदू नव वर्ष के स्वागत में इस वर्ष 22 मार्च को सुबह मोटरसाइकिल रैली का भव्य आयोजन किया जाएगा जो कवर्धा के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरेगी ,हाथ में केसरिया झंडा लिए हुए हिंदू युवा जय श्रीराम के जयघोष के साथ अपने नव वर्ष का स्वागत करेंगे।
इसके पश्चात माताओं एवं बहनों का स्कूटी रैली का भी आयोजन किया गया है जो सरस्वती शिशु मंदिर से दोपहर 4:00 बजे निकलेगी जिसमें माताएं बहने अपने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी स्कूटी में निकल कर अपनी संस्कृति का परचम परचम बुलंद करेगी और नववर्ष का स्वागत धूमधाम से करेगी ।
साथ ही इस वर्ष शोभायात्रा अति भव्य होगी इस भव्य शोभायात्रा में पुणे महाराष्ट्र के हनुमान जी की झांकी शामिल होगी,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पांच धुमाल एवं डीजे और पंथी नृत्य ,डंडा नृत्य ,तथा हमारे सांस्कृतिक नृत्यों का भी समावेश होगा ,रैली में राम दरबार, भारत माता की प्रतिमा साथ चलेगी। इसके पश्चात शाम 7:30 बजे एकता चौक में भारत माता की दिव्य- भव्य आरती 101 माताओं और बहनों के द्वारा एक साथ की जाएगी 101 युवाओं के द्वारा भव्य शंखनाद किया जाएगा जो कार्यक्रम की शोभा को बढ़ायेगी
आप सभी सनातनी हिन्दुओ से हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति आग्रह करती है कि हिंदू नव वर्ष के स्वागत में अपने-अपने घरों में दीप जलाकर, भगवा झंडा लगाकर, रंगोली बनाकर सांस्कृतिक रूप से हिंदू नव वर्ष का स्वागत करें ,हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति ने आग्रह किया है कि घर घर से हिन्दू शामिल होकर हिंदू नव वर्ष का गौरव बढ़ाये।