कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
बाइक एक्सीडेंट से इमरान खान ( पिंटु ) की मौत… मामला लोहारा थाना विचारपुर का…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे कि आज 12:00 बजे विचारपुर के पास बाइक एक्सीडेंट से इमरान खान ( पिंटु ) की मौत हो गई।
एक्सीडेंट होने के पश्चात उनको लोहारा CHC हॉस्पिटल लाया गया अस्पताल में चेक करने के बाद डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया गया इसके पश्चात इसकी जानकारी लोहारा थाना को दिया गया इसके बाद लोहारा थाना के पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं ।
बताया जा रहा है की मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के जांच के बाद बहुत जल्द आपको पूरी जानकारी दी जाएगी मृतक इमरान खान ( पिंटु ) लोहार निवासी बताया गया है।