कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

17 मार्च को मनाया जाएगा तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शासकीय कार्यालयों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने एवं कोटपा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिए निर्देश

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 16 मार्च 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में समस्त शासकीय कार्यालयों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने के निर्देश दिए है साथ-साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि के भीतर तंबाकू उत्पाद विक्रय केंद्र को हटाना सुनिश्चित करनें एवं कोटपा के तहत चालानी कार्रवाई के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापना पर विशेष ध्यान देने कहा है।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष के आयु वर्ग के शाला प्रवेशी बच्चों द्वारा तंबाकू का वर्तमान में उपयोग किया जा रहा है। युवा वर्ग में तंबाकू का इस प्रकार का इस्तेमाल चिंता का विषय है जिसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है। इसी कड़ी में आगामी 17 मार्च को तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस के रूप में मनाया जाना है। जिसके अंतर्गत स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे तथा दिशा निर्देश के अनुरूप शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित किया जाएगा। शासकीय कार्यालय में धूम्रपान एवं तंबाकू निषेध क्षेत्र का बोर्ड लगाकर उसे तंबाकू मुक्त कार्यालय घोषित किए जाने की व्यवस्था की जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि इस वर्ष कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई किया जा रहा है।

डीपीएम सृष्टि शर्मा ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस एवं शिशु संरक्षण माह के दौरान उपस्थित हितग्राहियों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के संबंध में समूह चर्चा के माध्यम से बताया जाएगा। इसके साथ ही तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा कर तंबाकू व्यसन से मुक्ति पाए लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ अरूण चौरसिया ने कहा कि “टोबैको मानिटरिंग एप डाउनलोड“ कर समस्त शिक्षण संस्थानों के द्वारा उपयोग करने अपील किया है अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम की निगरानी टोबैको मॉनिटरिंग एप के जरिए होगी। तंबाकू का व्यसन शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है तथा इससे मुंह का कैंसर फेफड़ों के जटिल रोग, तंत्रिका तंत्र की शिथिलता जैसी शारीरिक समस्याएं जन्म लेती हैं इससे हृदय तथा रक्त संबंधी रोग भी बढ़ते हैं। जिले में तंबाकू नशा मुक्ति क्लिनिक जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डेंटल क्लीनिक में उपलब्ध है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!