कवर्धा के कृषि उपज मंडी में किसान सम्मेलन का रखा गया प्रेस वार्ता
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, शहर के कृषि उपज मंडी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां कबीरधाम जिले के अलावा राजनांदगांव, खैरागढ़ जिला के साथ साथ मानपुर मोहला के हजारों किसान कृषक सम्मेलन में शामिल हुवे, वही कबीरधाम जिले में दो शक्कर कारखना है और 400 से अधिक निजी गुड़ फैक्ट्री है और गुड़ फैक्ट्री के संचालको से बैठक की और अन्य जिले से आये किसानो ने यहाँ के गन्ने के खेती करने वाले किसानों से जानकारी ली ताकि अपने क्षेत्रों में गन्ने का खेती कर सके ।
जिले में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखना और लव पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से दो शक्कर कारखना स्थापित है जो देश में दोनों शुगर मिल एक अलग अपनी पहचान बनाई है ।
वही नवाज खान ने बताया कि राजनांदगांव, मानपुर मोहला और खैरागढ़ के किसान ज्यादातर कृषक धान,राहर, चना के अलावा विभन्न फसल लेते है लेकिन यहां के किसान आर्थिक रूप से कमजोर है
कबीरधाम जिले में दो शुगर मिल है यहाँ के किसान गन्ने का फसल ज्यादा लेते है जिसके कारण से यहां के किसान बांकी बांकी किसानों से ज्यादा समृद्ध है इसी कारण राजनांदगांव, खैरागढ़ और मानपुर मोहला के किसानों के साथ यहाँ के किसान सम्मेलन कराया गया और जिला सहकारी केन्द्री बैंक के माध्यम से राजनांदगांव इलाके में गुड़ फैक्टरी और शूगर मिल खोलने की प्रदेश सरकार से मांग करेंगे ताकि राजनांदगांव क्षेत्र के किसान भी समृद्ध हो सके ।