कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
लायंस क्लब ने संरक्षित क्षेत्र में रोपे 143 पौधे..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब ने शनिवार 24 अगस्त को ग्राम चंदैनी में स्थित लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल के फॉर्महाउस में खम्हार के 100 पौधे रोपे। इसी तरह उनके कवर्धा स्थित फॉर्महाउस में आम, आंवला, अमरूद, जामुन और बादाम के 43 पौधे लगाए। वर्षा ऋतु में हर साल क्लब की ओर से लगभग 300 पौधे रोपकर उन्हें संरक्षित किया जाता है।
इन दो महीनों में ग्राम सेवई कछार, ग्राम चंदैनी और लायन ज्ञानचंद जैन के फॉर्महाउस में 150 पौधे लगाकर संरक्षित किया गया है। लायंस डिस्ट्रिक्ट ने भी वृक्षारोपण कार्य को वर्ष की अपनी कार्यसूची में सबसे ऊपर रखा है। पौधरोपण कार्यक्रम में लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, नीरज मंजीत छाबड़ा, रामेश्वर गुप्ता, धनसुख पटेल, आनंदप्रकाश दानी, मनोज कुमार ठाकुर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।