ननकी राम कंवर पंडरिया विकास खण्ड के ग्राम पेण्ड़ीखुर्द में शादी कार्यक्रम में हुवे शामिल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व गृह मंत्री वरिष्ठ नेता रामपुर , विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय ननकी राम कंवर जी एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पंडरिया विकास खण्ड के ग्राम पेण्ड़ीखुर्द में रात ११, बजें आगमन हुआ और शादी कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि १ बजें वापस कोरबा कें लियें प्रस्थान कियें जहां पर वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता नवल किशोर पांडेय जी,जनपद पंचायत पंडरिया कें उपाध्यक्ष तुलसी कस्यप जी,बंटी ठाकुर युवा नेता, मीडिया प्रमुख बाबा तिवारी जी, अधिवक्ता दीपक सोनी जी, सांसद प्रतिनिधि एवं भारत सरकार द्वारा नामांकित सदस्य दिशा समिति कें चंद्र कुमार सोनी एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कंवर जी का भव्य स्वागत एवं सम्मान कर तुलसी कस्यप जी कें निवास में बैठकर क्षेत्र का हालचाल पूछा और कार्य कर्ताओं की जानकारी ली ,एवं सभी को पार्टी कें काम पर लग जाने का बात कही । शासन कें अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली।