छत्तीसगढ़

खुज्जी में सत्ता दल के नेताओं पार्टी प्रेम कम टीकट के चाहत से क्षेत्र मे सक्रीय?

छुरिया ;- छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे विधानसभा करीब आते जा रहा है भाजपा काग्रेंस दोनों दलो के नेता टीकट पाने के चाहत लेकर पार्टी गमछा गले मे लटका कर ग्रामीण क्षेत्र मे दौरे कर सक्रिय हो गए हैं ।ये अलग बात है ऐसे नेता जनहीत मे एक भी कार्य न किया है मगर ईमानदारी के प्रदर्शन मे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्रदर्शनकारी नेता पीछे छोड़ देते हैं। खासकर खुज्जी विधानसभा के राजनीति मे देखे तो खुज्जी विधानसभा मे बीते 3 चुनाव का इतिहास उठाकर देख तो भाजपा काग्रेंस दोनों पार्टी के सिटिंग विधायक का टीकट कटते ही वे पार्टी के पीठ मे छुरा धोपने से बाज नहीं आते। परिणाम स्वरूप ऐसे नेता पिछलग्गू नेता बन कर रह गए है।आम चर्चा है वर्तमान मे स्थानीय विधायक से काग्रेंस के अधिकांश नेता नाखुश चल रहे है ये अलग बात है उनके सामने वफादार बनने मे कामयाब रहते है । जानकारी के हिसाब से वर्तमान मे यहाँ आधा दर्जन नेताओं को अभी से लगने लगा है। सिटिंग विधायक का टीकट कटना तय है। ऐसे नेता टीकट का सपना पाले कुछ नेता क्षेत्र मे लौव लशकर के साथ शक्रीय है । जबकी सच्चाई कुछ और है। अगर इन नेताओं को पार्टी ने टीकट से दर किनार किया तो यही लोग पार्टी के पीठ मे छूरा धोपने सबसे आगे होगे ऐसे लोगों को भितरघात का माहरत हासिल है,बताते है विपक्ष के नेताओं के पास सत्ता दल के अनेक नेताओं के पास नाम व सहीत रेट का सूची सुरक्षित है।
नगर अध्यक्ष के गड़बड़ी का खमियाजा, विधानसभा मे हो सकता है पार्टी को नूकसान?
खुज्जी विधानसभा मे सिन्हा परिवार व स्थानीय काग्रेंसी व विधायक से तालमेल ठीक नहीं है। वहीं वरिष्ठजनो का आरोप है नगर अध्यक्ष के गड़बड़ियों के चलते छुरिया नगर व क्षेत्र मे आने वाले समय मे काग्रेंस को नूकसान होना तय माना जा रहा है। आम लोगो मे नाराजगी दूसरा कारन हाल ही मे छुरिया नगर मे व्यपारियो के साथ मुख्यमंत्री स्वलम्बन योजना के दुकान मे जिस तरीके से नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने छल किया, आरोप है स्थानीय व्यपारियो का भर पाई करने सत्ता दल के विधायक ने भी कभी कोशिश नहीं किया। खबर है जिसके चलते छुरिया सही आसपास के लगभग बीस गाँव मे नगर अध्यक्ष व विधायक के लिए लोगों मे अन्दर ही अंदर जमकर आक्रोश पनप रहा है। बताते है उसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव मे सत्ता दल को भुगतना पड़ेगा सकता है।
*खुज्जी विधानसभा के भाजपा नेता, नगर के काग्रेंस नेत्री के साथ निभा रहे है मामा भाजी का रिस्ता*
खुज्जी विधानसभा मे एक समय ऐसा था जब स्वर्गीय भाटिया जी व भाजपा नेता रोमी भाटिया जैसे नेताओं का भाजपा शासन के समय जब तूती बोलता था। बताते है ये किसी भी मामले पर विपक्ष से कभी साठगांठ नहीं किया। बताते है ।ये लोग हर चाहे विपक्ष के नेताओं के खिलाफ खुलकर मुखर होते थे हर मामले मे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्य के लिए सामने आते थे। मगर वर्तमान मे भाजपा काग्रेंस दोनो दलो के नेताओं का आस्था किस पार्टी से है समझना मुश्किल काम है। खबर है स्थानीय विधायक का कूलर कान्ड को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के एक भाजपा नेता मिडिया के माध्यम से जमकर आवाज उठाए थे। मगर हाल ही मे छुरिया नगर पंचायत मे मुख्यमंत्री स्वलांबन योजना के 101 दुकान के आबटन मे गड़बड़ी कर लाखो रूपये का अवैध उगाही मामला सामने आया था उक्त मामले यही ग्रामीण क्षेत्र का भाजपा नेता क्यों मौन साधे हुए थे। आखिर इनका उक्त काग्रेसी नेत्री व उनके परिवार से क्या रिस्ता है या उनका तथाकथित काग्रेंसीयो से मिलीभगत है? क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों मे इसे जानने का लोगों मे बेहद उत्सुकता है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!