पंचायत सचिव संघ द्वारा जारी हड़ताल को जोगी कांग्रेस का समर्थन ,भूपेश सरकार सभी वर्ग को ठगने का काम कर रही है, पंचायत सचिवों को शासकीयकरण के नाम पर ठगा गया – रवि चंद्रवंशी
कांग्रेस सरकार के 4.5 सालों में छत्तीसगढ़ बना हडतालगढ़ - रवि चंद्रवंशी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया – छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव संघ द्वारा 16 मार्च 2023 से अपनी शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है, पंचायत सचिवों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा उनको बार बार अस्वाशन देने के बाद भी वर्तमान में धोखा दे दिया गया है, सचिवों को शासकीयकरण की मांग जो आज से 4 साल पहले पूर्ण हो जानी थी वो आज भी पूरी नही हुई है।
पंडरिया जनपद के सचिव जो हड़ताल पर बैठे है उनको आज जोगी कांग्रेस की ओर से युवा नेता रवि चंद्रवंशी व उनकी टीम के द्वारा समर्थन दिया गया औऱ अस्वाशन दिया गया कि यदि भूपेश बघेल सरकार उनकी मांगों को पूरा नही करती है तो जोगी कांग्रेस ब्लॉक से लेकर जिला व जिला से लेकर राज्य स्तर के आंदोलन पर सचिवों के साथ है।
रवि चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भूपेश सरकार की गलत नीति व नियत के कारण छत्तीसगढ़ हड़तालगढ़ बनने की ओर अग्रसर है, आज छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर है और इसका कारण कांग्रेस सरकार का झूठा घोषणापत्र है जिसमे उन्होंने जो वादा किया था उसका एक भी हिस्सा कर्मचारियों के लिए पूरा नही किया, आज छत्तीसगढ़ में सचिवों के साथ साथ सहायक शिक्षक संघ, रसोईया संघ ,अनियमित कर्मचारि सभी हड़ताल की राह पर है,अभी भी भूपेश सरकार के पास वक्त है सभी कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा करे अन्यथा सभी कर्मचारी, किसान ,मजदूर मिलकर इस सरकार को बदलने में तनिक भी वक्त नही लगाएंगे।
रवि चंद्रवंशी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार आने पर उन्होंने 2018 में कहा था कि उनकी सरकार का पहला साल किसानों के लिए है, और दूसरा साल कर्मचारियों के लिए है पर आज तक भूपेश जी का दूसरा साल नही आया है उनको लग रहा है शायद उनकी दूसरी बार सरकार आ जायेगी परंतु वह भ्रम में है यदि आप कर्मचारियों को ठगने का काम करेंगे तो कर्मचारी भी आपको ठग सकते हैं।
सचिव संघ के हड़ताल में हड़ताली सचिवों के साथ साथ जोगी कांग्रेस से रवि चंद्रवंशी, विजय श्रीवास, जलेस्वर खूंटे, जित्तू चंद्रवंशी, राहुल सहित सैकड़ों सचिव उपस्थित रहे।