कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री 26 को छूरिया कंवर समाज के कार्यक्रम मे होगे शामिल स्थानीय नेता घर के ले जाने के होड़ मे काग्रेंस की हो सकती है फजीहत?

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छूरिया ;- कंवर समाज का समाजिक कार्यक्रम छूरिया मे रखा गया है उसमे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है ।काफी समय से आने का तरीख तय नहीं हो पा रहा था ता.आगे पिछे होता रहा अतः जानकार सूत्रो से खबर है प्रदेश के मुख्यमंत्री आगामी 26 मार्च को छूरिया नगर मे कवर समाज द्वारा समाजिक कार्यक्रम रखा गया उक्त आयोजन मे मुख्यमंत्री का आना तय है। खबर है। स्थानीय प्रसासन इसके लिए अपनी तैयारी चालू भी कर दिया है।

सरकार से मिला नगर विकास के लिए करोड़ों का राशि चढ़ा कमीशनखोरी का भेट?

छूरिया नगर मे सत्ता दल के नेता विगत चार वर्षों मे सिर्फ अपना उल्लू सिधा करने मे लगे हुए है।ऐसे नेता सीर्फ प्रदर्शन तक सिमट गए है इन्हें नगर के विकास से कोई लेना देना नहीं है ।वर्तमान मे उसका परिणाम है। नगर को निर्माण कार्य के लिए शासन से करोड़ों का राशि मिला वह सिर्फ भ्रष्टाचार कमीशन खोरी का भेट चड़कर रह गया हाल ये है। छूरिया नगर पंचायत ग्राम पंचायत से बत्तर हाल मे ।

नगर विकास छोड़ सीर्फ स्वार्थ विवाद की राजनीति

प्रदेश के मुख्यमंत्री का ता 26 को कवंर समाज के कार्यक्रम मे शिरकत करना तय है ।चर्चा है स्थानीय सत्ता दल के एक जनप्रतिनिधि द्वारा मुख्यमंत्री को अपने निवास मे ले जाने के फिराक मे है। जानकर सूत्रो से खबर है इसका एक गुट कर सकता है विरोध। नगर के वरिष्ठजनो का आरोप है । नगर के जवाबदार जनप्रतिनिधि को जरा भी इस बात का परवाह नहीं है। मुख्यमंत्री नगर मे एक समाजीक आयोजन मे आ रहे है।ऐसे समय पर नगर के समस्याओं को उनके सामने रख कर जनहित मे कुछ बड़ा कार्य कराना चाहिए नगर मे तीन वर्ष से बंजारी रोड मे मुख्यमंत्री स्वलम्बन योजना का 101 बन्द पड़े दूकानों को खुलवा कर प्रभावीतो को दिलाने का प्रयास नगर के बीचो बीच निकलने वाले डोगरगाँव सड़क चौड़ीकरण का माँग राजगामी के पुराने जर्जर महल के भूमि पर एक व्यसायिक परिसर बनाने का माँग ऐसे अनेक जनहित के मुद्दे है जीसे एक जवाबदार जनप्रतिनिधि होने के हैसीयत से मुख्यमंत्री के सामने रखकर आम लोगों का भला करना छोड़ स्वयं को महीमाडीत करने के राजनीति से बाज आना चाहिए ।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!